भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा

0
699

देहरादून। भारी बारिश के चलते रिस्पना नदी के किनारों पर हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी सोमवार को आर्यनगर एवं राजपुर क्षेत्र में पहुॅचे। उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि सम्पूर्ण राज्य में अत्यधिक बारिश के कारण जनता को बहुत परेशानी हो रही है। पूरे प्रदेश के विधायकगण अपने-अपने क्षेत्र में आपदा राहत कार्यो को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होनें कहा कि आज वह स्वयं मसूरी विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे हैं और बरसात से हुए नुकसान का जाएजा ले रहे हैं। उन्होनें कहा कि धनराशि जितनी भी लगे दिया जाऐगा जनता की सुरक्षा हमारी प्रथम प्राथमिकता है।
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि अधिकारियों के साथ आर्यनगर एवं राजपुर क्षेत्र का दौरा किया गया, जहां पर आर्यनगर में सिंचाई विभाग द्वारा नाबार्ड के माध्यम से कार्य स्वीकृत हुआ है किन्तु फौरी तौर पर सिंचाई विभाग द्वारा मार्ग को दुरस्त करने के लिए कार्य प्रारम्भ करने को निर्देशित किया। राजपुर में किसी बिल्डर द्वारा नाले पर अवैध रुप से कब्जे के कारण पानी सड़को में बह रहा है। उन्होनें अपर जिलाधिकारी को तत्काल नाले को साफ करवाने के लिए निर्देशित किया है। आर्यनगर एवं राजपुर में प्रभावित क्षेत्र की स्थिति को देखने के बाद उन्होनें अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया।
इसी बीच, आर्यनगर में निरीक्षण के दौरान विधायक जोशी का पैर फिसलने के कारण वह नदी की ओर गिर गये। विधायक जोशी की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल राजेश रावत ने आनन-फानन में विधायक जोशी को उठाया और उन्हें गाड़ी में बैठाया। पैर फिसलने के कारण वह चोटिल भी हुए और कमर में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें सिनर्जी अस्पताल में एक्स-रे एवं एमआरआई कराया गया। जहां पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. प्रवीण मित्तल ने बताया कि सभी रिपोर्ट सामान्य है। कमर में दर्द के चलते अगले पॉच दिनों तक आराम करने की सलाह दी गयी है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्यूश सिंह, लोनिवि के ईई जेएस चौहान, सिंचाई विभाग के एई आरएस असवाल, सत्येन्द्र नाथ, डीबीएस छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश घाघट, आशीष थापा, कांता प्रसाद बथ्ड़वाल, मोहित अग्रवाल, विशाल कुल्हान, पूर्व पार्षद मंजीत रावत सहित कई विभाग के अधिकारी तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।