हेलीकॉप्टर यात्रा का सारा खर्च चुकायेगी पार्टी, मानी गलती

0
413
हेलीकाप्टर

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा द्वारा अपनी यात्राओं के लिए सरकारी हेलीकाप्टर का उपयोग करने से विपक्ष के निशाने पर आई भाजपा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि इन दोनों यात्राओं पर जितना भी खर्च आया है, उसे भाजपा अदा करेगी। उन्होंने यह भी माना कि बागेश्वर में गार्ड आफ आनर के मामले में भी उनसे गलती हुई।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक 22 मार्च को देहरादून से सरकारी हेलीकाप्टर से बागेश्वर पहुंचे थे। यही नहीं, मंत्री न रहते हुए भी उन्हें वहां गार्ड आफ आनर दिया गया। इससे पहले भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंची प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा 21 मार्च को सरकारी हेलीकाप्टर से लखीमपुर खीरी गई थीं। विपक्ष कांग्रेस ने इन मामलों को लपकते हुए भाजपा को निशाने पर लिया था।

इस बीच शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने इन मामलों पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उन्हें एक मंत्री के साथ हेलीकाप्टर से बागेश्वर जाना था, मगर मंत्री सड़क मार्ग से वहां चले गए। ऐसे में विलंब न हो, इसीलिए वह हेलीकाप्टर से गए। कौशिक ने कहा कि उनके अलावा प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा की हेलीकाप्टर से यात्रा पर जितना भी खर्च हुआ है, उसे पार्टी देगी। बागेश्वर में उन्हें गार्ड आफ आनर दिए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि यह नहीं होना चाहिए। उन्हें भी इसका ध्यान रखना चाहिए था। कौशिक ने कहा कि ये गलती उनसे भी हुई है।