उत्तराखंड सरकार भी मनाएगी ”मोदी फेस्ट”

0
721

उत्तराखंड राज्य में बीजेपी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनने के बाद राज्य ने एक के बाद एक नए फैसले लिए हैं।इसी कड़ी में उत्तराखंड की बीजेपी कमेटी ने एक नया ऐलान किया है कि आने वाली 26 मई को वह ”मोदी फेस्ट” का आयोजन करेंगे जिसमें वह मोदी सरकार के तीन साल के दौर की सफलता को अलग-अलग इवेंट के माध्यम से दिखाऐंगे।

बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी संजय कुमार ने बताया कि इस राज्य स्तर के कार्यक्रम ”मोदी फेस्ट” का आयोजन पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय के कोआर्डिनेशन से किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री, बीजेपी सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्री और सांसदों ने इसमें भाग लेने के लिए अपनी कमर कस ली है।

आपकों बतादें कि आने वाले 26 मई को पीएम मोदी की सरकार को बनें 3 साल पूरे हो जाऐंगे जिसका उत्सव मनाने के लिए बीजेपी ने इस फेस्ट का आयोजन किया है।