आयुष्मान योजना के सहारे चुनाव लड़ेगी भाजपा

0
647

हरिद्वार, उत्तराखंड भाजपा ने अभी से चुनावी जंग की तैयारी शुरू कर दी। हमेशा की तरह दूसरे दलों से आगे चुनावी मोड़ में आकर भाजपा ने चुनावी मुद्दे भी तय कर लिए है। मंगलवार को हरिद्वार में उत्तराखंड के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में इस बार चुनाव सरकार की अयुष्मान योजना को लेकर लड़ा जाएगा। प्रेस क्लब हरिद्वार में संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार की सर्वाधिक महत्वकांक्षी योजना है और इसी योजना को 2019 में चुनावी मुद्दा बनाते हुए जनता के बीच जाएंगे। मदन ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी गिनवाया।

आयुष्मान योजना राज्य सरकार की वह योजना है जो अभी शुरू भी नहीं है और भाजपा सरकार इस योजना को लेकर चुनाव में जाने का दावा कर रही है। बता दें की इस योजना का शुभारंभ आगामी 15 अगस्त को होना है। उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक इस योजना से इतने उत्साहित है की योजना के शुरू होने से पहले ही इससे चुनाव लड़ने की घोषणा कर डाली। हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मदन कौशिक ने इस बात की घोषणा की।

उत्तराखंड में आयुष्मान योजना के तहत राज्य के सभी लोगों को पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य कवर दिया जाएगा। इससे 27 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। यह योजना ट्रस्ट मोड़ में टीपीए पर होगी। उत्तराखंड के लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना का शुभारम्भ 15 अगस्त से किया जाएगा। हालंकि अभी इस योजना को लागू करने के लिए मशक्कत की जा रही है। इस योजना को इंसोरेंस मोड़ के बजाय ट्रस्ट मोड़ पर लागू किया जाएगा। क्लेम प्रोसेसिंग के लिए थर्ड पार्टी

एडमिनिस्ट्रेटर का प्रयोग किया जाएगा। राज्य में पूर्व में संचालित यू हेल्थ ओर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को इसी योजना में समाहित किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अब हरिद्वार में पानी के लिए आंदोलन नहीं होते है ओर धीरे-धीरे इस समस्या को समाप्त करने के लिए काम किया जा रहा है। जिसमे जॉन सिस्टम को लागू किया जाएगा। हरिद्वार में चार जोन बनाए जाएंगे कनखल, ज्वालापुर, मध्य हरिद्वार और उत्तरी हरिद्वार। इसके लिए 19 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए गए हैं।