उत्तराखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है: कैलाश विजयवर्गीय

0
491
विजयवर्गीय

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को कहा कि राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने वाली है। हमें किसी के सदस्यों को लेने की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय महामंत्री विजयवर्गीय देहरादून में भाजपा की चुनावी प्रक्रिया की कार्यकर्ता बैठक करने के बाद एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

विजयवर्गीय ने कहा कि मेरे आने पर विपक्षी दलों और मीडिया में क्यों चर्चा होती है, वह समझ नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है कि हमारी पूर्ण बहुमत से सरकार आ रही है। इस बार भाजपा 60 पार के नारे के आसपास हम पहुंच रहे हैं। ऐसे में किसी के सदस्यों को लेने की कोई आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा कि अभी चुनाव प्रक्रिया चल रही है। मतगणना चुनाव प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है। पोस्टल बैलेट पेपर भी मतगणना का हिस्सा होते हैं। हम इस बैठक के माध्यम से अपने प्रदेश के कार्यकर्ताओं को यह आग्रह कर चुके हैं कि वह चुनाव को गंभीरता से लेते हुए समग्र जानकारी रखें और मतगणना से पूर्व मतगणना स्थल पर पहुंचे। हमने कार्यकर्ताओं को समझाया है कि कैसे मतगणना प्रक्रिया में भाग लेना है। इसमें तकनीकी जानकारी जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि मीडिया में मेरे देहरादून आने से इतनी हलचल क्यों है, यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि भाजपा दो तिहाई बहुमत से अधिक मतों से जीत रही है।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम अपने नारे के आसपास ही रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर पूछे गए एक प्रश्न के संदर्भ में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हरीश रावत क्या करते हैं, क्या कहते हैं, इससे हमारा कोई मतलब नहीं, हां यह जरूरी है कि जनता ने उनको पहले भी नकारा है, इस बार भी नकार रही है। वह पहले भी हारे हैं और इस बार हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा दो तिहाई बहुमत से आ रही है और कांग्रेस इस प्रदेश से सदैव के लिए जाने वाली है, इसका प्रमाण कांग्रेस का टूटता मनोबल है।

उन्होंने कहा कि हमारे पास एक व्यवस्था है। अनुशासनहीनता पार्टी में संभव नहीं है। इसके लिए अनुशासन भंग करने पर या किसी भी समस्या पर इसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष को दी जाती है या वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाती है, उसके बाद अनुशासन समिति जांच करती है। हमारे यहां यही प्रक्रिया पूरे देश में है, उसमें अध्यक्ष हो या अन्य कोई पदाधिकारी वह भी अनुशासन समिति की जांच के दायरे में आते हैं। यदि कहीं ऐसा कुछ हुआ है तो इसी प्रक्रिया के तहत उस पर कार्रवाई होगी। एक बार फिर उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत से उत्तराखंड में सरकार बना रही है। इसमें किसी को किसी प्रकार की कोई शंका नहीं होनी चाहिए।