भाजपा 60 पार के लक्ष्य को पूर्ण करेगी: तेजस्वी सूर्या

0
383
तेजस्वी सूर्या

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या अपने दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उत्तराखंड प्रवास पर पहली बार आए तेजस्वी सूर्या का मानना है कि उत्तराखंड की युवा टीम कुंदन सिंह लटवाल के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है। युवा नेतृत्व के बल पर भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में 60 पार के लक्ष्य को पार करेगी। इस बावत उत्तराखंड युवा मोर्चा के अध्यक्ष कुंदन सिंह लटवाल का कहना है कि भारतीय युवा मोर्चा निरंतर जनसहयोग और जनसेवा में जुटा है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने आए हैं। तेजस्वी सूर्या के आगमन को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पहले से तैयारी कर रहे थे और आज सड़कों पर कार्यकर्ताओं का विराट प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के सम्मान में संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

इससे पूर्व तेजस्वी सूर्या के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। उन्हें विशाल जुलूस के माध्यम से जौलीग्रांट से बीजापुर गेस्ट हाउस तक ले जाया गया। तेजस्वी सूर्या के स्वागत में लगभग दो हजार दुपहिया वाहन, एक हजार कारें शामिल हुईं।