कांग्रेस को लगा एक और चुनावी झटका, बीजेपी ने जीती लोहाधाट सीट

0
1165

बीजेपी ने लोहाधाट सीट जीत कर मौजूदा विधानसभा में अपने विधायकों की संख्या 57 कर ली है। यहां से बीजेपी के उम्मीदवार पूरण सिंह फर्त्याल ने कांग्रेस के कुशल सिंह को 839 वोटों से हरा दिया। फर्त्याल को 27685  मिलें वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार को 26851 वोट ही मिल सके। विधानसभा चुनाव में लोहाघाट सीट की कर्णकरायत बूथ संख्या 128 पर एक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के नहीं खुलने से यहां के परिणाम का एलान नहीं हो सका था। जब ईवीएम बंद हुई तो भाजपा प्रत्याशी पूरन सिंह फर्त्याल अपनी करीबी प्रतिद्वंदी कांग्रेस के खुशाल सिंह से 450 मतों से आगे चल रहे थे।इसके चलते चुनाव आयोग ने यहां बुधवार को दोबारा मतदान कराया गया। इसके बाद आधिकारिक नतीजों का ऐलान हुआ। हांलाकि जिस तरह से सारे राज्य में बीजपी ने कांग्रेस के किले को ध्वस्त कर दिया था उसके चलते ये ही उम्मीद की जा रही थी कि इस सीट पर जीत भी पार्टी के लिये आसान रहेगी। हांलाकि जीत का अंतर कम रहा लेकिन इस जीत से बीजेपी ने कांग्रेस के चुनावी ज़्खमों पर और नमक लगा दिया है।