भाजपा कार्यसमिति में हुआ मंथन,सरकार के कार्यों की बनी रुप रेखा

0
891

हल्द्वानी- कार्यसमिति की बैठक संगठन को मजबूती देने के साथ ही सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी निर्धारित करेगी, सीएम रावत ने कहा कि कार्यसमिति से जहां सरकार को दिशा मिलेगी वहीं कार्यसमिति के माध्यम से सरकार के बिते हुए कार्यकाल और आगामी रणनीतियों पर बी विचार किया जा सकेगा।

हल्द्वानी में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के अलावा मंत्री विधायक समेत 260 सदस्य बैठक में भाग ले रहे हैं। संगठन के तीन महीने के कार्य की समीक्षा जहां बैठक का एजेन्डा रखा गया है वहीं तीन महीनों के कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यसमिति की बैठक निर्धारित है। इसमें पिछले तीन महीने के कार्यों की समीक्षा होगी। इसमें अगले 3 महीने के कार्य की रूपरेखा तय की जाएगी। सभी को निर्धारित कार्यक्रम की जिम्मेदारी भी की जाएगी ताकि संगठन मजबूत हो सके। साथ ही सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया जाएगा।