प्रधानमंत्री की अपील पर बीजेपी कार्यकर्ता उपवास पर बैठे

0
671

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी देहरादून महानगर के कार्यकर्ता टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के नेतृत्व में गांधी पार्क के सामने उपवास पर बैठे हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा ​कि बजट सत्र के दौरान कांग्रेस एवं विपक्षी दलों ने एक भी दिन संसद न चलने देने के विरोध में एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में यह उपवास का कार्यक्रम किया जा रहा है। उपवास कार्यक्रम में भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दो अप्रैल को दलितों की ओर से आहूत भारत बंद के दौरान हुई हिंसा और दलितों के मन में पैदा हुए वैमनस्य को खत्म करने के लिए पहले कांग्रेस ने उपवास कार्यक्रम रखा। इस कार्यक्रम  के बाद अब भाजपा भी यही काम कर रही है। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को प्रदेश भाजपा के तमाम नेता, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि देहरादून के गांधी पार्क में दस बजे एकट्ठा होंगे और उपवास करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद शुक्रवार को यानि अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा नेतृत्व ने एक हजार दलितों को भोजन कराएंगे। इस कार्यक्रम के तहत तय हुआ है कि भाजपा के ब्राह्मण व अन्य सवर्ण नेता दलितों के लिए खाना बनाएंगे और उन्हें भोजन कराएंगे। यह कार्यक्रम देहरादून के मोहिनी रोड पर आयोजित होगा। कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को एक बैठक हुई। बैठक में भाजपा युवा मोर्चा की नेत्री नेहा जोशी ने बताया कि कांग्रेस ने देश को तोड़ने का काम किया है। हम कांग्रेस की खिलाफत करते हैं और यह जताना चाहते हैं कि दलित भी इसी समाज का हिस्सा है। उपवास और प्रीत भोज कार्यक्रम इसी सोच का हिस्सा है। इस संबंध में बुधवार को भाजपा के महानगर कार्यालय में भी एक  बैठक हुई जिसमें उपवास और भोज कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बताया गया है कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा के नेता दिल्ली में उपवास करेंगे।