केदारनाथ धाम के गर्भगृह में रुपये बरसाने के वीडियो पर बीकेटीसी हरकत में

0
410
केदारनाथ

बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष ने केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में एक महिला की ओर से रुपये बरसाने संबंधी वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केदारनाथ धाम ने इस वीडियो पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से स्पष्टीकरण कर तलब किया है और प्रकरण में तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने इस संबंध में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी बात कर अविलंब कार्रवाई करने को कहा है।