नेत्रहीन मतदाताओं के लिए खास ब्रेल बैलेट पेपरों का होगा इस्तेमाल

0
757
Image Source: Google

(देहरादून) उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा राज्यों में आगामी लोकसभा चुनावों में ब्रेल-सक्षम बैलेट पेपर ब्लाइंड मतदाताओं को दिया जाएगा।

देहरादून स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद विजुअल डिसएबिलिटीज (NIEPVD) इस पहल को मजबूत कर रहा है, जिसमें मतदाताओं को एक डमी ब्रेल बैलेट पेपर दिया जाएगा जो बिल्कुल वैसा ही होगा जो पोलिंग बूथ के अंदर ईवीएम जैसा होगा। यह ऐसे मतदाताओं को ईवीएम पर बटन पहचानने में मदद करेगा, जो ईवीएम पर अपनी पसंद का बटन का पता लगाने के लिए अपनी मदद लिए किसी को साथ ले जाने की जरुरत को खत्म करता हैं।

नचिकेता राउत डायरेक्टर एनआइईपीवीडी ने कहा कि, “ब्रेल बैलेट पेपर पांच राज्यों के सभी 139 संसदीय क्षेत्रों में उपलब्ध होंगे। हमने बिहार में दो और उत्तर प्रदेश में एक उपचुनाव के लिए ब्रेल बैलेट पेपर भी तैयार किया है। इन राज्यों में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में इसी ब्रेल पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। ब्रेल मतपत्रों को पेश करने का कदम नेत्रहीन मतदाताओं की मदद करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

एनआईईपीवीडी के अधिकारियों ने यह भी कहा कि उन्होंने ब्रेल में चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों की 3000 कॉपियां पहले ही तैयार कर ली हैं जिन्हें ऐसे मतदाताओं को बांटा जा रहा है।

विकलांग मतदाताओं के लिए राज्य निर्वाचन समन्वयक एनके शर्मा ने कहा कि, “चुनाव आयोग हर मतदान केंद्र पर कुछ सामुदायिक संसाधन कार्यकर्ताओं को नेत्रहीन मतदाताओं सहित विकलांगों की सहायता के लिए भी देगा।”