बंद पड़ी सड़कों को तत्काल करें चालू: डीएम

0
716

जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेसन ने लोनिवि को जिले में बन्द पड़े सड़क मार्गों को तत्काल चालू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने तथा मानसूनकाल में समस्त निर्माण खण्डों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये, ताकि किसी भी प्रकार के छोटे-मोटे निर्माण कार्याें को पूर्ण किया जा सके।

जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेसन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में वर्तमान में मानसूनकाल में अतिवृष्टि, भूस्खलन, जलभराव व इत्यादि घटनाओं को देखते हुए लो.नि.वि, पीएमजीएसवाई, एन.एच. तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

मुरूगेसन ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बारिश से कई क्षेत्रों में हुए जल भराव, छोटे-मोटे लीकेज को तात्कालिक रूप से दुरुस्थ करने एवं बरसात को देखते हुए अलर्ट रहते हुए कार्य करने को कहा। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को क्षेत्र के उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए बारिश से क्षतिग्रस्त हुए सम्पर्क मार्ग तथा जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्थ करने हेतु सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने लो.नि.वि, एन.एच. तथा पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को शहर में अवैध रूप से फूटपाथ, नालियों के ऊपर निर्माण तथा किए गए अतिक्रमण को नगर निगम/नगर पालिका से समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे अवैध निर्माण को चिन्हिकरण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि अवैध निर्माण कार्यों को ध्वस्त करते हुए सड़क मार्ग को अतिक्रमणमुक्त किया जा सके।