मुलहठी पर आयी नयी शोध खोलेगी आयुर्वेद की इस औषधी के गुणों कई परतें
हाल के दिनों में औषधीय पौधों के गुणों पर कई नए शोध सामने आये हैं Iमुलेठी जिसे 'लिकोरिस' के नाम से भी जाना जाता है पर दो वैज्ञानिक शोध रेप्रोडकटिव टोक्सिकोलोजी एवं प्लांट जर्नल मे प्रकाशित हुए हैं Iरेप्रोडकटिव टोक्सिकोलोजी में प्रकाशित शोध निष्कर्षों के अनुसार मुलेठी में पाया जानेवाला आएसोलिक्व्रीटीजेनिन चूहों की ओवरी में सेक्स हारमोन के प्रोडक्शन...