उत्तराखण्ड की हसीन वादियों को दुनियां को बताने के लिए रवान होगी ब्लाॅगर्स टीम

0
845

(देहरादून) उत्तराखण्ड के कुमांऊ मंडल में छिपे हुए पर्यटक स्थलों के बारे में दुनियां को बातने के लिए ब्लाॅगर्स की एक टीम रविवार को देहरादून से रवाना होगी।
इस टीम में देश के नामी सात ब्लाॅगर्स शामिल है। यह टीम नौकुचिया ताल, शीतलाखेत, बैजनाथ, बिर्थी, लोैहाघाट, टनकपुर, नानकमत्ता आदि स्थानों पर जाएगी। ब्लाॅगर्स इन स्थानों से संबंधित आलेख एवं फोटो ग्राफी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने तमाम फाॅलोवर्स तक पहुँचाएंगे। इस बार उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् द्वारा यात्रा कार्यक्रम में कुमाँऊ के छिपे हुए पर्यटक स्थलों को विश्व पटल पर उभारने का प्रयास किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इन छिपे हुए शानदार गतव्यों की अनमोल खूबसूरती के बारे में जान सकें।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि इस बार ब्लागर्स बस कुमाँऊ क्षेत्र के लिए रवाना होने जा रही है और निस्संदेह अनेकों आश्चर्य इस शानदार ब्लाॅगर्स ग्रुप का इंतजार कर रहे हैं। यह अभियान कार्य और आनन्द का एक सम्मिश्रण हैै। नये लोगों से मिलना, नए स्थानों पर जाना, स्थानीय संस्कृति से रूबरू होना और अनोखी गतिविधियों में सम्मिलित होना। यह ब्लागर्स कैम्पेन जिज्ञासु यात्रियों के लिए एक शानदार प्लेटफार्म है, जिससे वे अपने-अपने अनुभवों कों देश-दुनिया से साझा कर सकेंगे।
विदित है कि इसी वर्ष इससे पूर्व दो ब्लाॅगर्स बस क्रमशः उत्तरकाशी तथा टिहरी के भ्रमण पर र्गइं थीं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस अभियान की प्रगति अच्छी है। उन्होंने
कहा कि हर नये संस्करण के साथ और अधिक ब्लाॅगर्स उत्तराखण्ड की मनोरम यात्रा का अनुभव लेने और उसे अपनी लेखनी में दर्ज करने के लिए आ रहे है। जो पर्यटन को बढ़ावा देने की दृिष्ट से एक शुभ संकेत है। ब्लाॅगर्स के इस दल में अजय सूद, अनामिका मिश्रा, हिमाद्री गर्ग, प्रसाद एनपी, उपेन्द्र स्वामी, संध्या राव और विजय राव शामिल है।