शाहरुख के दफ्तर का अवैध निर्माण तोड़ा गया

0
577

ऐसा लगता है कि मुंबई महानगर पालिका ने फिल्मी सितारों के अवैध निर्माणों को गिराने का अभियान चला रखा है। ऋषि कपूर, कपिल शर्मा, सोनू सूद के बाद अब शाहरुख खान की कंपनी के एक अवैध निर्माण को कल मनपा के तोड़क दस्ते ने ध्वस्त कर दिया। यहां शाहरुख खान की कंपनी की कैंटीन थी, जो मनपा के मुताबिक, अवैध रुप से बनाई गई थी।

शाहरुख खान का ये आफिस गोरेगांव में है, जहां मुख्य रुप से वीएफएक्स का काम होता है। इस मामले को लेकर शाहरुख खान की कंपनी की सफाई भी आई है। कंपनी का कहना है कि, “कंपनी ने ये जगह किराए पर ली है, इस पर उनका मालिकाना हक नहीं है।  जिस जगह को महानगर पालिका ने तोड़ा, वो कैंटीन नहीं थी, बल्कि वो एक खुली जगह थी, जहां कंपनी के लोग अपने घर से लाया खाना खाते थे। वहां किसी तरह का प्रोडक्शन नहीं होता था और ये जगह सालों से ऐसे ही पड़ी हुई है।”

कंपनी अपने किसी कमर्शियल मकसद के लिए यहां कुछ नहीं करती। कंपनी ने ये भी कहा कि मनपा ने कथित कैंटीन के साथ वो जगह भी तोड़ दी, जहां एनर्जी बचाने के लिए सोलर पैनल लगाया गया था। कंपनी के मुताबिक, ये जगह किसी गलतफहमी के चलते तोड़ी गई। कंपनी ने कहा है कि उनकी टीम जल्दी ही मनपा अधिकारियों से मुलाकात करेगी और अपना पक्ष रखेगी।