नगर निगम बोर्ड की बैठक में साढे़ सात सौ वाहनों की पार्किंग का प्रस्ताव पारित

0
269
पार्किंग
FILE

आखिरकार महापौर के मान-मनौव्वल के बाद नगर निगम बोर्ड की बैठक हुई। इसमें शहर की पार्किंग की समस्या का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। जल्द ही नगर निगम में तकरीबन साढे़ सात सौ वाहनों की पार्किंग का निर्माण होगा।

इसके अलावा निगम में सभी तमाम सुविधाओं से युक्त नई बिल्डिंग से संवारा जायेगा ,जिसमें तमाम विभागों के आफिस उसमें समायोजित किए जायेंगे। एमडीडीए के अधिकारी श्याम मोहन शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में पार्किंग की समस्या को देखते हुए शासन द्वारा उक्त प्रोजेक्ट की पहल की गई है। 85 करोड़ के इस मेगा प्रोजेक्ट से नगर निगम में मल्टी स्टोरी पार्किंग एवं निगम की नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जायेगा।

एमडीडीए अधिकारियों मेगा प्रोजेक्ट के लिए तैयार किए गये ब्लू प्रिंट पर खुशी जताते हुए महापौर ने कहा कि नगर पालिका से अपग्रेड होकर निगम ऋषिकेश नगर निगम के प्रांगण में मल्टी स्टोरेज पार्किंग का निर्माण होने से जहां शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार होने के साथ यहां व्यापार बढ़ेगा वहीं निगम की नई बिल्डिंग के निर्माण से तमाम विभागों के व्यवस्थित कार्यालयों के साथ बैंक,एटीएम का निर्माण भी कराया जायेगा।इसके अलावा वॉलीबाल खेल के लिए भी एक अलग ग्राउंड की व्यवस्था होगी।

महापौर ने जानकारी दी कि आज निगम बोर्ड की बजट बैठक कुछ पार्षदों द्वारा पिछली बोर्ड की बैठक के प्रस्ताव शामिल कराये जाने की मांग के बाद स्थगित कर दी गई है। अगली बैठक आगामी 30 अप्रैल होगी जिसमें सभी विषयों पर चर्चा की जायेगी।

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त गिरीश गुणवंत, अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, पार्षद विपिन पंथ, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, सुंदरी कंडवाल, लक्ष्मी रावत, प्रियंका यादव, मनीष शर्मा, राकेश सिंह, राधा रमोला, देवेंद्र प्रजापति, गौरव कौशिक, सोनू प्रभाकर,एमडीडीए के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा, अधिशासी अभियंता अजय माथुर, आर्किटेक्ट दृष्टि जैन,सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान आदि मोजूद रहे।