सीवर लाइन के गटर से मिले 2 शव

0
623

देहरादून के पॉश कॉलोनी, पॉम सिटी इलाका, जोकि पटेलनगर थाना क्षेत्र में अाता है वह सीवर लाइन के गटर से दो शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी।

दोनों शव 25 फीट गहरे गटर में थे अौर  करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त करवाई तो पता चला कि दोनों मृतक युवक, अजय और गुड्डू ब्रह्मपुरी के रहने वाले थे,  फ़िलहाल बॉडी 1 से 2 दिन पुरानी लग रही है।

प्रथम दृश्या से हत्या कर, शव ठिकाने लगाने की आशंका जताई जा रहीं है जिसके लिये संदिग्धों से पूछताछ की जा रहीं है। फ़िलहाल मामले की जांच जारी, मामले की सुचना के बाद इंस्पेक्टर रितेश साह घटना स्थल पर पँहुचे अौर लोगों से पूछताछ की तो पुलिस को जानकारी मिली कि सीवर की लाइन की मरम्मत करने आए कर्मचारियों ने सबसे पहले इन शवों को देखा।

इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों मृतक सीवर का ही काम करते थे, पुलिस ने शवों को पोस्त्मर्तम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के बाद पुलिस अपनी आगे की जाँच शुरू करेगी।