देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरूगेशन ने बताया कि नागर निकाय चुनाव के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति के जो ओदश जारी किये गये थे उनमें आंशिक संशोधन किया गया है। पूर्व में नियुक्त किये गये आदर्श आचार संहिता/शिकायत प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी पी.सी दुम्का, सचिव एमडीडीए के स्थान पर चन्दर सिंह धर्मसक्तू आरएफसी देहरादून को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार लेखन सामग्री के लिए प्रभारी अधिकारी शिखर सक्सेना महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र नियुक्त हैं तथा उनके साथ सहायक प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री के रूप में तारीक ज्याद, सहायक अभियन्ता, ग्रानिवि प्रखण्ड देहरादून की तैनाती की गयी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरूगेशन ने बताया इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कतिपय कारणों से नगर निगम देहरादून के वार्ड संख्या 61-75 में तैनात सहायक रिटर्निंग अधिकारी किशन सिंह रावत क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी देहरादून के स्थान पर आर.के कलवार सहायक अभियन्ता लोनिवि कार्यालय मुख्य अभियन्ता देहरादून तैनात किया गया है अन्य तैनात अधिकारी पूर्वतः रहेंगे।
इसी प्रकार उप निबन्धक ऋषिकेश द्वारा अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए ड्यूटी से मुक्त कराने के लिए अनुरोध किया है जिसके क्रम में सहायक रिटर्निंग अधिकारी के सापेक्ष प्रमोद नेगी सहायक अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला की तैनाती की गयी अन्य तैनात अधिकारीगण पूर्वत रहेंगे।