गुलदार के शावक का शव मिलने से सनसनी

0
692
गुलदार

बुधवार को जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ज्योलीकोट में सड़क पर एक गुलदार के शावक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम शावक के शव को रानीबाग स्थिति रेस्क्यू सेंटर ले गई और वहां पोस्टमॉर्टम सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी शव को निस्तारित कर दिया।

वन विभाग के मनोरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि गुलदार के शावक का शव नैनीताल नैनीताल वन प्रभाग के मनोरा वन क्षेत्र के गांजा गांव के पास मौन पालन केंद्र के निकट सड़क पर मिला। शव गुलदार के नर शावक का था और उसकी उम्र करीब डेढ़ वर्ष होने का अनुमान है। संभवतया बीमारी या अन्य किसी कारण से रात्रि में ही उसकी मृत्यु हुई होगी। उसके शरीर पर किसी तरह की चोट आदि का निशान नहीं था। शव को रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद निस्तारित कर दिया गया है। शावक का शव मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का मजमा लगा रहा। लोग शावक की मौत के बाद क्षेत्र में गुलदारों की हरकतें बढ़ने के प्रति भी आशंकित हैं।