लापता व्यक्ति का एसडीआरएफ को मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

0
802
देहरादून,  पौड़ी जिले के कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के दुगड्डा रोड लाल पुल के पास से एक व्यक्ति गुरुवार सुबह अचानक लापता हो गया। उसकी तलाश की गई तो दुगड्डा के जंगल से उसका शव बरामद हुआ। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव को जंगल से बाहर निकाल लिया है।
एसडीआरएफ को हादसे की जानकारी आज सुबह करीब छह बजे कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र से मिली। हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ टीम घटनास्थल को रवाना हो गई। इसके बाद टीम ने लापता व्यक्ति पंकज शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा, जयहरीखाल निवासी के लिए पांचवा मील दुगड्डा में 200 मीटर रोड से ऊपर जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया गया।
यहां पर सर्चिंग टीम को पंकज शर्मा का शव मिला। इसके बाद एसडीआरएफ टीम ने पंकज के शव को कोटद्वार कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। वह इस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी तक उसकी मौत का कारण पता नहीं लग सका है।