लापता विदेशी नागरिक का शव नीलकंठ के पहाड़ियों पर मिला

0
851

ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला क्षेत्र के गेस्ट हाउस से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता रशियन नागरिक का शव पुलिस ने 9 दिन बाद नीलकंठ के पहाड़ियों पर खाई से बरामद कर लिया है। लापता रशियन नागरिक सेरगई शचेर्पा उम्र 27 वर्ष का शव पुलिस ने नीलकंठ की हिल टॉप पहाड़ी से बरामद किया है। पुलिस ने इस बाबत रशियन दूतावास को सूचित कर दिया है शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर परिजनों के आने तक अस्पताल में सुरक्षित रख दिया गया है।

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी प्रदीप राणा के अनुसार 28 मार्च को लक्ष्मण झूला स्थित मां गंगा गेस्ट हाउस के प्रबंधक दिव्यांश अगीचा ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रशियन नागरिक बीती 25 मार्च को लक्ष्मण झूला के मां गंगा गेस्ट हाउस में आया था। सामान कमरे में रख कर वह बिना बताए कहीं चला गया था, जिसके बाद से पुलिस ने विदेशी की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

सोमवार को विदेशियों के एक ट्रेकर्स के दल ने पुलिस को हिल टॉप की पहाड़ी पर एक शव बड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई से शव को बाहर निकाला। पासपोर्ट के आधार पर उसकी पहचान लापता विदेशी के रूप में की गई।