शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे रोनित रॉय ने पहनी पहाड़ी टोपी तो याद आये जैकी दादा

0
1224
वर्ष 1992 में ‘जान तेरे नाम’ फिल्म में हीरो बनकर बॉलीवुड में आये सिने अभिनेता अभिनेता रोनित राय आज कल यहां प्रवास पर हैं। राय यहां वूट सेलेक्ट के लिए बन रही वेबसीरीज कैंडी फिल्म की शूटिंग के लिए आए है। यह शूटिंग करीब डेढ़ महीने चलेगी। उनके साथ अभिनेत्री ऋचा चड्ढा भी आयी हैं।
राय का स्वागत स्थानीय पहाड़ की परंपरागत टोपी पहनाकर किया गया, तो उन्हें ‘जैकी दादा’ यानी जैकी श्राफ याद आए। उन्होंने सोशल साइट पर पहाड़ी टोपी पहनकर पोस्ट की और जैकी को टैग भी किया। उधर, अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने नैनीताल में नैनी झील में नौकायन किया है।
उल्लेखनीय है कि कैंडी की शूटिंग इन दिनों नगर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में चल रही है। इस फिल्म में रोनित व ऋचा के अलावा नैनीताल के निवासी मुंबई में स्थापित एनएसडी स्नातक गोपाल तिवारी व दाऊद हुसैन के साथ ही नगर के देवेंद्र बिष्ट ‘सोनू’, पत्रकार कंचन वर्मा, प्रतिभा पंत, अंकित चौधरी, विक्की जायसवाल, वैभव व राघव भी प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म में समन्वयक के तौर पर कई बॉलीवुड फिल्में कर चुके चारु तिवारी, संतोख बिष्ट व वैभव जोशी सहयोग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 17 फरवरी तक नगर में चलेगी है।