बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने मैक्लोड़गंज में फंदा लगाकर दी जान

0
665
आसिफ बसरा
 जब वी मैट, फ्रीकी और वन्स अपाउन ए टाइम इन मुंबई जैसी फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने कांगड़ा जिला के मैक्लोड़गंज में गुरुवार को आत्महत्या कर ली।
फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा पिछले 05 साल से मैक्लोड़गंज में दलाई लामा मंदिर की ओर जाने वाले जोगीबाड़ा रोड पर स्थित एक किराए के मकान में रह रहे थे। उनके साथ उनकी एक विदेशी महिला मित्र भी रहती थी। आज दोपहर को वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए निकले थे। इसके बाद घर वापस आकर उन्होंने कुत्ते की ही रस्सी से फंदा लगा लिया। अभिनेता ने यह कदम क्यों उठाया है, अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने फिलहाल आत्महत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि वह तनाव का शिकार थे। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की हर पहलू को सामने रखकर जांच कर रही है।