आसिफा के दर्द से दहला बॉलीवुड, इंसाफ की दरकार

0
989

एक बार फिर इस देश की बेटी के साथ हुई घिनौनी हरकत ने सबको शर्मसार कर दिया है। कश्मीर के कठुआ जिले में 8 साल की आसिफा के साथ जो हुआ उसे शब्दों में बयान कर पाना नामुमकिन है। बच्ची को पहले अगवा कर मंदिर जैसी पवित्र जगह रखा और कई दिनों तक उसके साथ 6 आदमियों ने गैंगरेप किया.और फिर रसाना गांव उसके सिर पर पत्थर मारकर उसे मरने से पहले रेप कर मौत के घाट उतार दिया और सारे सबूत मिटा  दिए गए। हम बात कर रहे हैं 8 साल की बच्ची की, ये मामला जनवरी का है। लेकिन अब साजी राम के सरंडर करने के बाद सामने आया है। इस जानवर से भी बदतर हरकत में पुलिस महकमें के ऊंचे अधिकारी और उसका बेटा भी शामिल हैं जो मेरठ से सिर्फ इस कुकर्म कठुआ में आए थे। इस पुलिसकर्मी ने सबूत मिटाने के लिए 1 लाख रुपये साजी राम से लिए थे।

इस खबर के बाद सोशल मीडिया, नेता हो या आम जनता हो सब हिल गए हैं। एक बार फिर सबके दिलों में गुस्सा है, नाराज़गी है। सरकार से न्याय और सख्त कानून मांग रहे हैं। सरकार चुप न हो कानून इसे हल्के से न ले फिल्म इंडस्ट्री भी अपनी आवाज़ सरकार और जनता के कानों तक इस तरह पहुंचाने से नहीं चूक रही है।

फरहान अख्तर, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, जावेद अख्तर, सिमी गिरेवाल, अक्षय कुमार, ट्वकिंल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा, परिनीती चोपड़ा, अदिती राव हैदरी और करण जौहर आदि के ट्वीट कुछ इस तरह गुस्सा ज़ाहिर किया है।

यहां पढ़े सभी टिव्ट

sonam kapoor

farhan akhtar

Simi Garewal

Akshay Kumar

Hrithik Roshan

Anushka Sharma