हेमा मालिनी और अक्षय कुमार सहित इन बॉलीवुड हस्तियों ने दी लोहड़ी की बधाई 

0
796
फसल, समृद्धि और खुशी का त्योहार लोहड़ी पूरे उत्तर भारत में मकर सक्रांति की पूर्व संध्या को मनाया जाने वाला एक खास त्यौहार हैं। इस अवसर पर बॉलीवुड हस्तियों ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर बधाई दी हैं। अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ट्वीट किया -‘ ट्विटर पर मेरे सभी दोस्तों को लोहड़ी की बधाई!’
अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने ट्वीट किया-‘इस लोहड़ी में हम सब अपनी चिंताओं, भय और शंकाओं को दफन कर दें और अपने जीवन में सकारात्मकता लाये ! तुहाडे सारियां नूं लोहड़ी दीआं लख-लख वधइयां !! खुशियां दा साले रहे!’
अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया-‘आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं #हैप्पी लोहड़ी। यह खुशी का मौका आपके और आपके परिवार के लिए खुशी और समृद्धि लाए।’
निर्माता भूषण कुमार ने ट्वीट किया-‘ यह त्योहार आप सभी जीवन में शांति और आनंद लाए। सभी को हैप्पी लोहड़ी की शुभकामनाएं!
निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया-‘लोहड़ी के इस शुभ दिन पर,सभी को शांति समृद्धि, और खुशी की शुभकामनाएं। लोहड़ी दी लख लख बधाइयाँ!’