बॉलीवुड फिल्म ‘धुआंं’ की जनवरी में होगी शूटिंग

0
727

औरैया, उत्तर प्रदेश का औरैया जनपद आगामी दिनों में बॉलीवुड के नक्शे से जुड़ने जा रहा है। जिले के फफूंद क्षेत्र में जनवरी माह से ‘धुआं’ फिल्म की शूटिंग होेने जा रही है। फिल्म यहां पर मुम्बई फिल्म इंडस्ट्रीज की जास्मीन फिल्म इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाई जा रही है।

फिल्म के निर्माता, निर्देशक मुवीन वारिसी व शालू सिंह अपनी टीम के साथ कस्बे में पहुंचे और ऐतिहासिक जगहों की लोकेशन देखकर फिल्म की शूटिंग के लिये स्थानों का चयन किया।

शूटिंग को लेकर मुम्बई की जास्मीन फिल्म इंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर तले बन रही फिल्म धुआं के डायरेक्टर मुवीन वारिसी, प्रोडयूसर शालू सिंह फिल्म के कलाकार शिवा शुक्ला, गौरव कुमार, राजेश सोनी व टीम के अन्य सदस्यों के साथ फफूंद पहुंचे। यहां पर टीम ने गांव शाह आलमपुर, मड़ैया सहित अन्य गांव में भी गयी और वहां फिल्म की शूटिंग के लिये लोकेशन देखी।

फिल्म के डायरेक्टर मुवीन वारिसी ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि वह टीवी सीरियल तफ्तीश में बतौर निर्देशक दो वर्षों तक काम कर दर्जनों एपिसोड रिलीज कर चुके हैं। साथ ही नेक्सस मीडिया हाउस के बैनर तले कई सरकारी विज्ञापनों का भी निर्देशन कर चुके हैं।

अभी हाल में ही फिल्म रॉक बैंड पार्टी का निर्माण पूरा किया है। अब वह आगामी फिल्म ‘धुआं’ की स्क्रिप्ट फिल्मी दुनिया के मशहूर लेखक राजेश कुमार व उन्होंने मिलकर लिखी है। फिल्म की कहानी किसानों की आर्थिक स्तिथि, कर्ज व अन्य समस्याओं को लेकर मजबूरीवश आत्महत्या कर लेने को लेकर बनायी गयी है। फिल्म की कहानी किसानों पर आधारित है किसानों की भूख से होने वाली मौत पर भी प्रशासन की लीपापोती इस फिल्म में दिखाई जायेगी।

फिल्म की शूटिंग सीतापुर जिले से शुरू हो चुकी है। फिल्म में गांव व अन्य सीन को फिल्माने के लिये जनपद औरैया के फफूंद, दिबियापुर और करीबी ग्रामीण इलाकों की लोकेशन देखकर कई स्थानों का चयन किया गया है। फिल्म में मशहूर कलाकार मनोज बक्शी, रवि सुधा चौधरी, अतुल पाठक, आंचल, अनिल रस्तोगी की भी मुख्य भूमिका में चयन किया गया है।