‘श्रीदेवी बंगलों’ के निर्माता को बोनी कूपर का मिला लीगल नोटिस

0
583
Boney Kapoor to produce football coach biopic
File Photo

नई दिल्ली,पिछले साल हुई श्रीदेवी की मौत ने देश और हिन्दी सिनेमा को सकते में डाल दिया था। उनका परिवार अभी उस दु:ख से निकल भी नहीं पाया कि उनके पति और फिल्म निर्माता बोनी कूपर को फिर से गहरा दुख पहुंचा है, जिसके चलते फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलों’ के निर्माता को उन्होंने एक लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में यह आरोप लगाया है कि इस फिल्म में श्रीदेवी के निधन से जुड़े घटनाक्रम को दिखाया जाने वाला है।

हाल ही में प्रिया प्रकाश वारियर ने मुंबई में आकर अपनी फिल्म श्रीदेवी बंगलों का टीजर जारी किया है। इस फिल्म में वह श्रीदेवी नाम की एक अभिनेत्री का रोल प्ले कर रही हैं। वहीं फिल्म का कुछ हिस्सा लंदन में शूट किया गया है। यह प्रिया की पहली हिन्दी फिल्म होगी, इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत माम्बुली ने किया है। फिल्म के टीज़र में हीरोइन जश्न मना रही है, ड्रिंक कर रही है और बाद में एक बाथटब में उनके डूबने के सिर्फ पांव दिखने के सीन दर्शाए गए हैं। दर्शक इस तरह से श्रीदेवी का मजाक बनाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भड़के हुए हैं।

पिछले साल दुबई के एक होटल में श्रीदेवी का निधन हो गया था। बताया गया था कि उन्होंने ड्रिंक की हुई थी और बाथटब में डूबने से उनकी मौत हुई थी। श्रीदेवी के निधन के घटनाक्रम से मिलते-जुलते हालात देखने के बाद श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी बंगलो के निर्माता को लीगल नोटिस भेजा है।

फिल्म के निर्देशक प्रशांत माम्बुली ने इस बात की जानकारी दी है कि हां उनको नोटिस मिला है। निर्देशक ने कहा कि वह इसका जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी नाम बहुत कॉमन है और हम उसी श्रीदेवी की बात कर रहे हैं, ऐसा इस फिल्म में नहीं है। ये फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी के जीवन से जुड़ी कहानी नहीं है। ये एक काल्पनिक कहानी है लेकिन उन्हें पता था कि इस तरह की बातें का सामना करना पड़ेगा।

केरल की रहने वाली 18 साल की प्रिया प्रकाश वारियय उस समय चर्चा में आई जब साल 2018 में उमर लुलु निर्देशित मलयालम फिल्म ‘ओरु अदार लव’ के वेलंटाइन डे पर आए उनके फिल्म के एक गाने ‘माणिक्य मलराय पूवी” के एक सीन में आंखों के नैन मटक्का से जो कारनामें किये थे उसके बाद उन्हें गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किया गया। उनके सर्च की संख्या इस कदर थी कि उन्हें नेशनल क्रश तक कहा गया।