अर्जुन कपूर ने पापा बोनी कपूर को दी जन्मदिन की मुबारकबाद

0
638

नई दिल्ली, बॉलीवुड फिल्म निर्माता बोनी कपूर आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके साथ पूरा कपूर परिवार नजर आया। बोनी के बेटे अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर पापा बोनी की बर्थडे की कुछ तस्वीरें शेयर की है।

इन लेटेस्ट तस्वीरों में बोनी परिवार के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर फोटो शेय़र करते हुए अर्दुन ने पापा बोनी को मुबारकबाद देते हुए लिखा, ‘आपने एक फिल्म बनाई थी ‘मिस्टर इंडिया’ जिसमें ये बेहद खूबसूरत लाइनें थीं। ‘जिंदगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है।’ हर बुरे वक्त के बाद एक अच्छा वक्त आता है। हैप्पी बर्थडे पापा। भगवान आपको सारी खुशियां दे। आपके तीनों बच्चों और लिजेंड खुशी कपूर जो की आपकी फेवरेट है, सबकी तरफ से हैप्पी बर्थडे।

अर्जुन के अलावा बेटी अंशुला कपूर, जाह्नवी कपूर और छोटे भाई संजय कपूर ने भी सोशल मीडिया के जरिए बोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

जाह्नवी ने पापा बोनी कपूर के साथ अपने बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बर्थ डे विश किया है।