18 लाख की किताबों का हिसाब लेंगे अपर सचिव उच्च शिक्षा

0
773

काशीपुर के राधेहरी महाविघालय में किताबों के घोटाले को लेकर बरपा हंगमा आखिर देहरादून तक गूज उठा है, जिसकी तहकीकात करने खुद अपर सचिव उच्च शिक्षा रंजीत सिन्हा काशीपुर पुहंचे।उन्होने किताबों के घोटाले को लेकर लगातार आंदोलन करने वाले छात्र संघ के पदाधिकारियों से वार्ता की, छात्र नेताओं ने बताया कि 18 लाख की किताबें महाविघालय द्वारा पहले तो बिना टेंडर प्रक्रिया के खरीदी गयी, यही नहीं किसी भी विभागाध्यक्ष से किताबों की सूची मांगे बिना ही लाखों की पुस्तकें मंगवा दी गयी।

यही नहीं किताबों में बिना मुल्य की कालिख पुती पुस्तकें पुस्तकालय में रखवायी गयी, जब किताबों के बिल मांगे गये तो गलत बिल दिखाकर किताबों का क्रय होना बताया गया, जिसका छात्र ने जमकर विरोध किया तो महाविघालय के प्राचार्य ने आननफानन में किताबों की बदली करना शुरु कर दिया, जिसपर लगातार हंगमा होता रहा, वहीं पुरी जानकारी लेते हुए अपर सचिव उच्च शिक्षा रंजीत सिन्हा ने पुरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की बात कहीं साथ ही नियमों के विरुद्ध कार्य पाये जाने पर ठोस कार्यवाही की बात कहीं।