मुंबई, टाटा हैरियर की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है। टाटा हैरियर रिवॉल्युशनरी आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसकी प्रेरणा लैंड रोवर के लिजडरी आर्किटेक्चर से ली गई है, जिसकी 1 मिलियन से अधिक एसयूवी की बिक्री दुनियाभर में शुरू हुई है।
ग्राहक www.tataharrier.com पर सिर्फ 30,000 रूपए की राशि जमा कर हैरियर को बुक कर सकते हैं । साथ ही टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलरशिप पर भी इसकी बुकिंग कराई जा सकती है। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट मयंक पारीक के अनुसार ऑटो एक्स्पो 2018 में एक कॉन्सेप्ट के रूप में जब से इसे प्रदर्शित किया गया है, तभी से हैरियर ने ग्राहकों के दिल में एक खास जगह बना ली है । ग्राहकों के बढ़ते रोमांच और हैरियर की बुकिंग जल्दी-से-जल्दी शुरू करने की निरंतर मांग को देखते हुए, हमने त्योहारी मौसम में इसकी बुकिंग शुरू करने का फैसला किया। 2.0 की शुरूआत के साथ, हमने पैसेंजर व्हीकल बिजनेस हासिल करने की दिशा में सफर शुरू कर दिया है। पूरा भरोसा है इस नई श्रेणी की एसयूवी की पेशकश के साथ हम एक और ऊंचे मुकाम पर पहुचेंगे।
बेमिसाल ड्राइविंग गतिशीलता की पेशकश करनेवाली इस 5-सीटर मोनोकॉक एसयूवी का व्यापक परीक्षण किया गया है। 2.2 मिलियन किमी की समग्र दूरी के लिए इसका परीक्षण किया गया है। जो मुश्किल से मुश्किल रास्ते पर बेमिसाल सफर का आनंद देने के पैमाने पर खरी उतरी है । हैरियर पहली गाड़ी होगी , जिसमें टाटा मोटर्स का इम्पैक्ट 2.0 डीजल इंजन लगा है। यह बेमिसाल अत्याधुनिक डिजाइन से लैस है। दमदार परफॉमेंस के साथ टाटा हैरियर वर्ष 2019 की शुरूआत में अपने लॉन्च के साथ एसयूवी के लिए नई मिसाल कायम करने का वादा करते हैं।