10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

0
642

देहरादून,  कोतवाली विकासनगर पुलिस ने एक युवक को दस पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। युवक विकासनगर हरबर्टपुर के ठेकों से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों तथा अन्य को उनके घर तक शराब पहुचाने के मकसद से ले जा रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

कोतवाली विकासनगर उप निरीक्षक पृथ्वी सिंह रावत ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर गुडरिच तिराहे पर बुधवार रात्रि में आने जान वाले संन्दिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक कार पैट्रोलपंम्प छोटूवाला बरोटीवाला की ओर आ रही थी, गुडरिच चौक पर पुलिस को देख कर कार चालक वापस भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने कार को घेरघोट कर पकड लिया। पकडे जाने पर वाहन व व्यक्ति की तलाशी ली गई तो कार से 10 पेटी अंग्रेज़ी बरामद हुई। युवक को मौके से गिरफ्तार कर ​उसके विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार युवक मौ. इरफान पुत्र यासीन निवासी ग्राम पौण्टा रोड, हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर, देहरादून का रहने वाला है। यह शातिर किस्म का अपराधी हैं। पूछताछ में उसने बताया कि विकासनगर हरबर्टपुर के ठेकों से सस्ते दामो पर शराब खरीदकर निकाय चुनाव में प्रत्याशियो तथा अन्य को महगे दाम पर उनके घर तक शराब पहुचाकर कर मोटा मुनाफा कमाने के मकसद से ले जा रहा था। पुलिस अन्य थानों से अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।