चमोली के सुदूरवर्ती गांव लासी व कोलूसैन के बच्चों ने किया मतदान का आह्वान

0
546

गोपेश्वर, आगामी 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जूनियर हाईस्कूल लासी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोलूसैंण के छात्रों ने गुरुवार को रैली निकाली कर ग्रामीणों को मतदान करने का आह्वान किया।

स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान में भाग लेने का संदेश दिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने मतदान की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम के दौरान आदर्श आचार संहिता की जानकारी भी दी गई और बताया कि आचार संहित के उल्लंघन पाए जाने पर कोई भी व्यक्ति चुनाव आयोग के मोबाईल एप पर तत्काल इसकी सूचना दे सकते है। ब्लाक समन्वयक दशोली जीतेंद्र सिंह नेगी ने मतदान को लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार बताते हुए एक-एक वोट के महत्व को समझाया।

मजबूत लोकतंत्र के लिए हर मतदाता के वोट को जरूरी बताते हुए सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि हमें अपने अधिकारों का सम्मान करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करना चाहिए। वहीं, गोपेश्वर कलेक्ट्रेट में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फोटो प्रदर्शनी व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसमें राबाइंका गोपेश्वर की एनएसएस छात्राओं ने क्लक्ट्रेट परिसर में मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वयं भी मेहंदी लगाकर सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। स्वीप कार्यक्रम के तहत एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुमन ध्यानी के नेतृत्व में एनएसएस छात्राओं ने स्वीप रथ के साथ क्लेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली भी निकाली।

मतदाता जागरूकता रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्लेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके सीटीओ वीरेंद्र कुमार, स्वीप कार्यक्रम के जिला समन्वयक डाॅ. एसएस सजवाण, स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी डाॅ. योगेश धसमाना आदि मौजूद थे।