इंसान के सबसे वफादार दोस्त कुत्तों के लिए इससे अच्छी खबर क्या होगी कि देहरादून में पहला ऐसा डॉग कैफे खुल गया है जहां अपने मालिकों के साथ वह भी जा सकते हैं।
BowWow, लगभग दस दिन पुराना कैफे, एक डॉग लवर, सिद्धांत अरोड़ा का आइडिया है। वह बताते है “इसका रिस्पॉंस जबरदस्त मिल रहा है! हमारे पास बहुत से डॉग लवर आ रहे हैं!” 22 साल के सिद्धांत बीबीए ग्रेजुएट हैं और पिछले तीन सालों से बहुत से आइडियास के साथ सफल प्रयोग कर चुके है।
यह रुफ टॉप कैफे, देहारदून के जाखन इलाके में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने आपके पालतू जानवरों के लिए ग्रूमिंग सुविधाओं से लैस है। इसमे स्पा, ब्लो ड्राई, हेयर कट, जकूज़ी और ओवरऑल ग्रूमिंग जैसी सुविधाऐं मौजूद है।
BowWow के अंदर आपको कुत्तों की जरूरतों के लिए एक दुकान भी मिलेगी जहां ब्रांडेड फीडर, स्लीपिंग पैड, खिलौने, टी-शर्ट और सबसे खास, पार्टी में पहनने वाले कपड़े भी मिलेंगे। इतना ही नहीं आपको 24×7 ट्रेनर्स, किसी भी चिकित्सा आवश्यकताओं के लिए ऑन-कॉल वैटनरी डॉक्टर की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
BowWow कैफे उन लोगों के लिए दिन में बोर्डिंग की सुविधा भी देगा जो अपने घर पर अपने पालतू जानवरों को अकेला नहीं छोड़ना चाहते हैं।
जो लोग बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के आउट ऑफ स्टेशन अपने पालतू जानवर के साथ यात्रा कर रहे हैं उनके लिए, 24×7 नाइट बोर्डिंग सुविधा आपके पालतू जानवरों के लिए भी तैयार की गई है। इसके लिये यहां हर तरह की सुविधाओं से लैस पांच बेहतरीन कमरे हैं।
आप अपने पालतू जानवर को अपने साथ खाना खाने के लिए भी ला सकते हैं और पेफेटेरिया (कुत्तों और मास्टर के लिए अलग रसोई) में अपने खाने का आनंद लेते अपने पालतू जानवर को प्ले एरिया में खेलते या आराम करते देख सकते हैं।
तो अगली बार, जब आप अपने प्यारे दोस्त को पैंपर करने के मूड में हो तो, तो BowWow कैफे ज़रूर जाएं।