बाक्सिंग छात्रावास का सीएम ने किया लोकार्पण

0
896

चंपावत-टनकपुर के बनबसा में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 224.73 लाख रुपए से निर्मित बालिका बॉक्सिंग छात्रावास का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इससे बालिकाओं को खेल के क्षेत्र में सहूलियत मिलेगी और वो इसमें आगे आएंगी। इस मौके पर जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चंपावत में बॉक्सिंग छात्रावास का लोकार्पण किया साथ ही जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं भी सुनी।

इसके बाद सीएम रावत आरएसएस के प्रांत प्रचारक महेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे और उनके पिता के निधन पर दुख जताते हुए परिजनों को सांत्वना दी। महेंद्र सिंह के आवास से वापस लौटाने के बाद सीएम ने स्टेडियम में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनके जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।