उत्तराखंड में प्राईवेट ऐंटी रोमियो स्कावड

0
934
काशीपुर। युवक युवती को खेत में मिलना भारी पड गया और दोनों के मिलन में खलनायक बने एक दर्जन लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। मामला काशीपुर के कुण्डा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का है, जहां एक ही गांव के युवक व युवती खेत मेें मिलने गये थे। तभी पास के ही कुछ युवकों ने उनको खेत में देख कर पीटना शुरु कर दिया यही नहीं हाथ और लातों के साथ ही डंडों से युवक और युवती की दरिंदगी से पिटाई की गयी।
जिससे दोनों युवक और युवती दोनों गम्भीर रुप से घायल हो गये, दोनों को अलग अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद युवक और युवती की ओर से तहरीर दे दी गयी है। जिसमें युवती के परिजनों ने युवक पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है वहीं युवक के परिजनों ने पीटाई करने वालों के खिलाफ तहरीर दे दी है। जबकि पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और जिन सात लोगों को नामजद किया गया है उनकी तलाश की जा रही है।