बाल गृह से बंदी बालक फरार

0
623
हरिद्वार। राजकीय बाल गृह हरिद्वार से गुरुवार को एक बालक फरार हो गया। पुलिस और बाल गृह के अधिकारी बालक की तलाश में जुटे हुए हैं। लेकिन अभी तक बालक के बारे में कुछ पता नहीं लग सका है।
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय रोशनाबाद स्थित राजकीय बाल गृह से बालकों के फरार होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। गुरुवार सुबह एक बालक और फरार हो गया है। बाल गृह के अधिकारी इस मामले को दबाए हुए हैं। अधीक्षक विजय कुमार दीक्षित का कहना है कि बालक आवश्यक कार्य से बाहर चले जाते हैं और फिर लौट आते हैं। बालक शाम तक नहीं आता है तो उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। गत वर्ष अक्टूबर 2018 में भी बाल गृह से 15 बालक खिड़की तोड़कर फरार हो गए थे। हालांकि बाद में 10 बालकों को ढूंढ लिया गया था। पांच बालकों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। सिडकुल थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि मामले जांच की जा रही है।