फिल्म आर्टिकल 15 का किया ब्राह्मणों ने विरोध, प्रदर्शन पर रोक की मांग

0
499
community protest against release of film article 15
हरिद्वार। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने फिल्म आर्टिकल 15 के प्रदर्शन पर रोक की मांग की है। परिषद के सदस्याेें ने बुधवार को सिटी मैजिस्ट्रेट के माध्यम से उत्तराखण्ड के राज्यपाल को प्रदेश अध्यक्ष पं. मनोज गौतम के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से आए ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज किया ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अनुभव सिन्हा निर्देशित और आयुष्मान खुराना अभिनीत इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद सवर्ण समाज, मुख्यत: ब्राह्मण समाज में रोष है। ब्राह्मण संगठनों ने फिल्म में ब्राह्मणों के खिलाफ दुष्प्रचार के षडयंत्र को संज्ञान में लिया है।
28 जून को रिलीज होने वाली फिल्म आर्टिकल 15 का ट्रेलर सामाजिक समरसता को बढ़ाने की बजाय भंग करने वाला प्रतीत होता है। इसलिए इसका परिषद पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेशों के राज्यपालों को पत्र लिखकर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है।
पत्र में यह अनुरोध किया गया है की संपूर्ण राज्यों में इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए। निर्माता निर्देशकों को फिल्म में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए जाएं। इसके साथ ही अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने कई प्रदेशों में न्यायालय में याचिका दायर कर कानूनी प्रक्रिया के तहत भी इस पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो ब्राह्मण समाज हर प्रकार से विधिसम्मत आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा।
प्रदेश संयोजक पं. बालकृष्ण शास्त्री ने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने 27 मई 2014 को उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कटरा सआदतगंज गांव की घटना में पिछड़ी जाति की दो बालिकाओं के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या की सत्य घटना पर आधारित फिल्म बनाई है। जो घटना असल में हुई थी उसमें नामित लोग यादव जाति के थे। भारतीय संविधान के अनुसार, पीड़ित पक्ष और आरोपित पक्ष, दोनों ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखते थे।