तराई में चोटी कटवा का आतंक

    0
    671

    यूपी, बिहार, हरियाणा और दिल्ली के बाद अब तराई में भी पांच महिलाओं की चोटी काटे जाने के मामले सामने आए हैं। पांचों ही महिलाएं बदहवास हैं, परिजन परेशान हैं और क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ग्राम हरिनगर निवासी विनोद कुमार की पुत्री संतोष की ससुराल ग्राम गिरधई में है। अपने भाई सोनू को राखी बांधने के लिए संतोष दो दिन पहले मायके आई थी। उसकी मां प्रकाशो ने बताया बीती रात संतोष और परिवार के अन्य सदस्य आंगन में चारपाई डालकर लेटे थे। रात 11 बजे अचानक संतोष चीख पड़ी।

    उसने बताया कि उसके सिर में भारीपन महसूस हो रहा है। आधी रात को जागकर संतोष ने फिर बताया कि कोई उसकी चारपाई का सिरहाना हिला रहा है। प्रकाशो ने बताया बेटी को परेशानी में देख पूरे परिवार ने रात जागकर गुजारी। सोमवार सुबह सभी परिजन काम में लग गए। उसके बाद संतोष कमरे में गई तो बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजनों ने सिर के पीछे हाथ लगाकर उसे उठाया तो उनके हाथ में चोटी के बाल आ गए। उसकी करीब पांच इंच चोटी काटी गई है। महिला बदहवास है।

    दूसरी घटना जसपुर के मोहल्ला नई बस्ती की है। सोमवार सुबह बाइक मिस्त्री शकील की पत्नी किश्वरी जहां अपने बीमार ससुर एवं सात वर्षीय बेटी सोफिया के साथ घर पर थी। ससुर सो रहे थे। बेटी नहा रही थी। बकौल किश्वरी इस बीच किसी महिला के साए ने उसकी चोटी पकड़ ली और उसे फर्श पर पटक दिया, इससे वह बेहोश हो गई। परिजनों वहां पहुंचे तो बेहोश किश्वरी के पास ही उसके कटे बाल पड़े थे। परिजनों ने डॉक्टर एवं मौलाना को बुलाकर उसका उपचार कराया। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि घर के सभी दरवाजे बंद थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर, सोमवार शाम जसपुर के ही मोहल्ला जुलाहान निवासी अनीता (35) पत्नी जसवंत सिंह घर में काम कर रही थी। अचानक उसे पीछे से किसी ने धक्का दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। परिजनों ने देखा तो उसकी चोटी कटी थी और बाल वहीं पड़े थे। इस पर परिजनों ने अनीता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में भर्ती कराया।

    रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में हेतराम के मकान में किराये पर रह रही देवेश की पत्नी साधना शनिवार को खाना खाने के बाद सो गई। इसी बीच अचानक उठी तो उसके सिर के कुछ बाल कटे थे जिन्हें देखकर वह सदमे से बेहोश हो गई। परिजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गये उसके बाद वह अपने मूल निवास बरेली ले गये। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक महिला को परिजन वहां से जा चुके थे। पुलिस मामले को मारपीट का बता रही है। ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष एमपी सिंह ने बताया कि चोटी कटने की अफवाह की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मामला मारपीट का निकला। उन्होंने कहा फिलहाल चोटी कटने वाली कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

    इधर, किच्छा में भी इसी तरह का मामला सामने आया है। सोमवार देर रात सितारगंज मार्ग पर स्थित शंकर फार्म की गौटिया में चालीस साल की श्यामवती पत्नी मेवाराम कश्यप घर में चीखने के साथ ही बेहोश हो गई। बकौल मेवाराम उस वक्त घर पर उसकी पत्नी के अलावा पांच बच्चे भी थे। जब उसने श्यामवती को उठाया तो देखा कि उसकी पत्नी की रबड़ लगी चोटी जमीन पर गिरी पड़ी है। उसको निजी अस्पताल में दाखिल कराया है। शंकर फार्म क्षेत्र के पूर्व ग्राम प्रधान जम्मा खां, बखपुर के नंद किशोर समेत बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।

    संतोष के परिजन घटना को दैवी प्रकोप मान रहे हैं। वे इसे किसी की शरारत मानने को तैयार नहीं है। परिजनों ने अनिष्ट की आशंका से निजात दिलाने के लिए विशेष मंत्रों के साथ गंगाजल से स्नान कराया। इधर, कथित रूप से महिला की चोटी काटे जाने की घटना से गांव की महिलाओं में दहशत व्याप्त है। इसी क्रम में सोमवार की रात गांव में देवी जागरण का आयोजन किया गया है।