शपथपत्र भराकर निर्दलीय को समर्थन देगा उत्तराखंड विकल्प: लखेड़ा

0
1296

मिजोरम के पूर्व राज्यपाल एवं लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एमएम लखेड़ा ने आने वाले विधानसभा चुनाव में ‘उत्तराखंड विकल्प’ के बैनर के साथ मैदान में उतरने की बात कही। कहा कि जनता भाजपा व कांग्रेस से परेशान हो चुकी है। ऐसे में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा तो शपथ-पत्र देंगे कि विजयी होने पर किसी पार्टी का दामन नहीं थामेंगे। प्रेस क्लब में पूर्व राज्यपाल ने कहा कि गंभीर राजनीतिक हालात के दृष्टिगत हर नागरिक को जिम्मेदारी समझनी होगी। इसी के तहत बीती 23 जुलाई को प्रदेश हित में 22 प्रमुख राजनीतिक दलों व संगठनों को एक छत के नीचे आने को आमंत्रित किया गया था, ताकि बड़े दलों से टक्कर ली जा सके।
लखेड़ा ने कहा कि इसलिए उन्होंने इसकी चिंता छोड़ आगे प्रयास शुरू कर दिए कि अब जनता के हितों की रक्षा कैसे की जा सकती है। इसके तहत उत्तराखंड विकल्प संगठन खड़ा किया गया। यह विस चुनाव में उन निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन देगा जो किसी राजनीतिक दल से जुड़ा न हो और ईमानदार, चरित्रवान व कर्मठ