आतंकियों से लड़ते हुए उत्तराखंड का वीर मानवेंद्र शहीद

0
895

देहरादून। वीरों की भूमि उत्तराखंड ने एक और वीर सपूत खो दिया है। रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ ब्लॉक के कविल्ठा गांव निवासी 35 वर्षीय मानवेंद्र सिंह रावत जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा सेक्टर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए। हालांकि शहीद होने से पहले वह अपने साथियों के साथ आतंकवादियों का बहादुरी से सामना करते रहे और गोली लगने के बाद भी दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। गढ़वाल राइफल्स की छठी बटालियनa के राइफलमैन मानवेंद्र बांदीपुरा सेक्टर में 14 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे।

जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में बांदीपुरा बार्डर पर बुधवार को अचानक आतंकवादियों ने हमला कर दिया। भारतीय सेना ने जवाब में मोर्चा संभाल लिया। रुद्रप्रयाग जिले के मानवेंद्र और उनके साथियों ने मिलकर दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। हालांकि इस दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मानवेंद्र को गोली लग गई, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे। वह अपने पीछे पत्नी-बच्चों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। राइफलमैन मानवेंद्र की शहादत की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा और इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
फोन पर कहा-चिंता मत करना, मैं ठीक हूं
आतंकी मुठभेड़ में घायल होने के बाद मानवेंद्र को सबसे पहले अपने परिवार का ख्याल आया। उन्होंने बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे मां कमला देवी व पत्नी विनीता देवी से फोन पर बात की। उन्हें कहा मैं ठीक हूं। ङ्क्षचता मत करना, मैंने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। इससे पहले कि दोबारा परिवार से बात करते वह वीरगति को प्राप्त हो गए।
ढाई साल का बेटा, बेटी पांच साल की
शहीद मानवेंद्र के दो बच्चे हैं। बेटा अनुराग ढाई साल व बेटी जाहन्वी पांच साल की है। जिन्हें यह तक नहीं मालूम कि उनके पिता देश की रक्षा करते शहीद हो गए हैं। शहीद का परिवार देहरादून के नकरौंदा के शिवपुरम में रहता है। उनका पूरा परिवार आजकल गांव गया हुआ है। पत्नी विनीता देवी अपने मायके रामपुर फाटा गई हुई थीं, जिन्हें परिजन गुरुवार सुबह कविल्ठा लेकर आए।
पिता भी फौज से रिटायर
शहीद के पिता नरेंद्र सिंह रावत भी गढ़वाल राइफल्स की छठी बटालियन से रिटायर हैं। शहीद मानवेंद्र की दो बड़ी व तीन छोटी बहनें और एक भाई है। वह 2007 में सेना में भर्ती हुए थे। घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। ग्राम प्रधान विनोद रावत ने कहा कि शहीद मानवेंद्र पर गांव को नाज है।

शहीद को दी सीएम ने श्रद्धांजलि:

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में तैनात ऊखीमठ (जनपद रूद्रप्रयाग) के कविल्ठा गांव के रहने वाले भारतीय सेना के जवान मानवेन्द्र सिंह की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उत्तराखण्ड के सपूत शहीद जवान मानवेन्द्र सिंह की शहादत को कोटि-कोटि नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी संवेदनाएं शहीद के परिजनों के साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शहीद के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के वीर सपूत अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने को हमेशा तत्पर रहते हैं।