रिश्वत लेने की वीडियो वायरल, जांच के आदेश

0
3659

लक्सर में राजस्व निरीक्षक की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने इस पर जांच शुरू करा दी है। जांच के बाद पता लगेगा वीडियो असली है या नकली।

लक्सर में सोमवार को राजस्व निरीक्षक बीर सिंह की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुई थी। खानपुर के कमलपुर डेरा निवासी किसान ने एसडीएम से मिलकर बताया था कि उसी के गांव का एक परिवार उसके खेत के रास्ते अपने खेतों तक सिंचाई के नाली बनवाना चाहता है। उसने इसकी शिकायत तहसीलदार लक्सर से की थी तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक से मिलने की बात कही। मनप्रीत ने बताया कि राजस्व निरीक्षक ने कहा कि वह रिपोर्ट उसके पक्ष में लगा देगा और उसके एवज में पांच हजार रुपए देने होंगे।
मनप्रीत के अनुसार उसने पांच हजार रुपए राजस्व निरीक्षक को दिए तब उसके पक्ष में रिपोर्ट लगी और आदेश पर सोमवार को राजस्व विभाग ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर नाली भी खुदवा दी। इसके बाद मनप्रीत एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा से मिले और वीडयो रिकॉर्डिंग भी एसडीएम को सौंपी। वहीं एसडीएम ने वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।