भारत को नेपाल से जोड़ने वाला झूलापुल तीन दिन रहेगा बंद

0
1112
SONY DSC

भारत और नेपाल के अधिकारियों की संयुक्त समन्वय बैठक में नेपाल में 28 जून को होने वाले चुनाव को लेकर भारत-नेपाल को जोड़ने वाले झूला पुल को तीन दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर दोनों देशों के बीच मिलजुल कर तस्करी रोकने का भी निर्णय लिया गया।

आज यहां तहसील सभागार में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ सी. रविशंकर की अध्यक्षता में आयोजित समन्वय बैठक में 28 जून को नेपाल में होने वाले चुनाव को देखते हुए नेपाल के दार्चुला और बैतड़ी जिलों के प्रशासन ने भारतीय प्रशासन से सहयोग मांगा। नेपाल प्रशासन की मांग के अनुसार भारत-नेपाल को जोड़ने वाले झूला पुलों को 26 जून की प्रातः से 28 जून की सायं तक बंद रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में दोनों देशों की पारंपरिक मित्रता पर चर्चा करते हुए सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने का फैसला लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से तस्करी, मानव तस्करी, वन्य जीवों के अंगों की तस्करी पर मिलजुल कर कार्य करने पर चर्चा हुई। जिसके लिए दोनों देशों के प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच लगातार संवाद रखने, सूचनाओं का आदान-प्रदान करने पर सहमति बनी। मानसून काल में आपदा में भी एक-दूसरे को सहयोग करने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर भारत और नेपाल के प्रशासनिक अधिकारियों ने ऐला, ऐलागाड़ और मलगाड़ में काली नदी पर स्वीकृत पुलों के स्थल का निरीक्षण किया। तीनों स्थानों पर शीघ्र झुला पुलों के निर्माण के लिए अभियंताओं को निर्देशित किया गया। बैठक में धारचूला के एसडीएम आरके पांडेय, सीओ पुलिस विमल कुमार, कोतवाल ध्याण सिंह, एसएसबी के अधिकारी तथा नेपाल में दार्चुला के सीडीओ बासु प्रसाद कोईराला सहित पुलिस, वन, निर्माण विभाग के अभियंता और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।