बदरीनाथ हाईवे पर जमीं बर्फ को हटाने में जुटा बीआरओ

    0
    546
    बदरीनाथ

    चमोली जिले में पिछले तीन दिनों तक मौसम खराब होने के चलते बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे बर्फ से ढक गया था, जिससे यहां वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई थी। विपरीत मौसम के चलते यहां बर्फ हटाने के कार्य में बाधा आ रही थी। बुधवार को मौसम साफ होने के बाद बीआरओ की मशीन और मजदूर अब हाईवे से बर्फ हटाने में जुट गया है।

    बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी से आगे तीन से चार फीट बर्फ जमीं हुई है। कई स्थानों पर ग्लेशियर भी फैले हुए हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही थी। क्षेत्र में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण हाईवे से बर्फ हटाने में परेशानी आ रही थी, लेकिन बीआरओ ने इस विपरीत परिस्थिति को भी अनुकूल बनाते हुए यहां पर जेसीबी मशीन से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। बीआरओ की ओर से लगी मशीनें और मजदूरों ने काफी हद तक सड़क मार्ग से बर्फ हटा दी ताकि वाहनों की आवाजाही हो सके।