सीमांत गांव माणा तक हाईवे हुआ सुचारु, बीआरओ ने हटायी बर्फ

    0
    283
    बीआरओ

    उत्तराखंड के गोपेश्वर क्षेत्र के हनुमान चट्टी से आगे बदरीनाथ तक बीआरओ पहले ही हाईवे को वाहनों के आवागमन के लिए सुचारू कर चुका है। इसके बाद मंगलवार को बीआरओ ने सीमांत गांव माणा तक हाईवे पर जमी बर्फ को हटाकर मार्ग को आवागमन के लिए सुचारु कर दिया है।

    उल्लेखनीय है कि इस बार बदरीनाथ धाम के कपाट आठ मई को खुलने हैं। इस वर्ष बदरीनाथ धाम में काफी बर्फबारी हुई थी। जिसके कारण यहां पर 25 से 30 फीट तक ग्लेशियर मौजूद थे। बार-बार मौसम विपरीत होन के कारण सड़क मार्ग को खोलने में काफी दिक्कतें बीआरओ को आ रही थीं, लेकिन कुछ दिनों से मौसम साफ होने कारण बीआरओ ने कड़ी मेहनत कर बदरीनाथ धाम तक हाईवे को खोल दिया है। इसके बाद बदरीनाथ धाम से आगे माणा गांव जहां पर जनजाति के लोग ग्रीष्म काल में छह माह निवास करते हैं, तक मार्ग खोल दिया है, जिससे अब आवागमन में सुविधा हो सकेगी।