बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट पर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा हुआ दर्ज 

0
619
File Photo: Crime
ऋषिकेश, दिल्ली की एक महिला ने बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट पर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए मुनि की रेती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
 मुनी की रेती थाना प्रभारी एसके सकलानी के अनुसार शनिवार को दिल्ली निवासी एक महिला की दी गई तहरीर में कहा है कि जब उसकी बारामुला जम्मू कश्मीर के केंद्रीय विद्यालय में पोस्टिंग थी तो उसकी जान पहचान बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अनुभव आत्रे से हुई जो हरियाणा का रहने वाला है। इस दौरान वह मिलने के लिये उसके क्वार्टर पर भी आने लगा। इस बीच उससे नज़दीकी बना ली। वह उससे शादी की बात कर घुमाने के बहाने रुद्रप्रयाग लेकर गया और त्रिजुगी नारायण मंदिर में उसने उससे शादी करने का नाटक भी किया।
इसके बाद अनुभव ने कहा कि आज से हम पति-पत्नी हैं और वापस अपने घर जाकर सार्वजनिक रूप से शादी कर लेंगे। वापस तपोवन में आकर एक होटल में उन्होंने दो अलग-अलग कमरे किराए पर लिए अगले दिन अनुभव आत्रे कहने लगा कि दोनों कमरों का किराया बहुत है। हम दोनों एक ही कमरे में रह लेंगे । मैं तुम्हारे साथ कुछ नहीं करूंगा। इस पर अनुभव उसके रूम में ही अपना सामान ले आया और रात में उसके साथ बदतमीजी करने लगा। अनुभव ने उसके हाथ पैर बांधकर खंजर से उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ जबरदस्ती की। सुबह होने पर उससे माफी मांगने लगा और कहने लगा कि हम दिल्ली जाकर शादी कर लेंगे लेकिन अनुभव ने उसे पत्नी के रूप में नही माना और ना ही उसने मुझसे शादी नहीं की, जिसने उसका शारीरिक शोषण किया। इस संबंध में थाना मुनि की रेती पर मुकदमा पंजीकृत कर गया विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।