बीएसएनएल सेवा हुई बहाल, संचालन शुरू

0
776

त्यूणी,  छह दिन बाद तहसील क्षेत्र की बीएसएनएल सेवा बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली। गांव समेत सभी जगह कार्यों का संचालन शुरू हो गया।

बीते मंगलवार को बिजली गिरने से डांडा स्थित एक्सचेंज के पल्स कार मॉड्यूल में खराबी आ गई। इससे सैज-तराणू और त्यूणी में लगे मोबाइल टावर भी काम करना बंद कर दिए थे, जिसके चलते 80 गांवों का संपर्क अन्य जगह से कट गया था। दुर्गम अंचल होने के कारण इन गांव में बीएसएनएल ही संचार का एकमात्र साधन है।

तहसील स्थिति ई डिस्ट्रिक्ट सेवा केंद्र में भी प्रमाण पत्र निर्गत संबंधी कामकाज नहीं हो पा रहे थे। बैंकों में भी लेन-देन प्रभावित हो रहा था। एसडीओ राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि मॉड्यूल को ठीक करने में देहरादून से टीम बुलाई गई थी, जिस कारण इतना समय लग गया।