बीएसएनएल ने निकाला नया टैरिफ प्लान

0
822

भारत संचार निगम लिमिटेड ने प्रीपेड मोबाइल के लिए नया प्लान बीएसएनएल सिक्सर (666) रुपये जारी किया है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ दो जीबी डाटा प्रतिदिन प्राप्त होगा। बीएसएनएल के दूर संचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक महक सिंह ने बताया कि ये प्लान उन ग्राहकों के लिए है, जो वाइस कॉलेज के साथ डाटा का भी उपयोग करते हैं। इस प्लान की वैधता 180 दिनों की है। 60 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर असीमित वाइस कॉल के साथ डाटा भी देता है। 60 दिन के बाद कॉल दर किसी भी नेटवर्क पर 50 पैसा प्रति मिनट होगी।
स्थानीय एसएमएस दर किसी भी नेटवर्क पर 25 पैसा प्रति एसएमएस की दर से चार्ज होगा। अन्य सभी दरें प्रति मिनट प्लान की तरह ही हैं। उन्होंने ने बताया कि अपने मोबाइल ग्राहकों के लिए सभी वर्गों में सस्ती एवं बेहतर मोबाइल सेवा देने का प्रयास किया जा रहा है।