दून में बीएसएनएल की वाई-फाई सेवा शुरू

    0
    761

    भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) उत्तराखंड परिमंडल ने देहरादून में वाई-फाई सेवा शुरू कर दी है। फिलहाल राज्य के अलग-अलग शहरों में 20 स्थानों पर सेवा के लिए उपकरण स्थापित किए गए हैं, जल्द 40 और स्थानों पर उपकरण लगाए जाएंगे। इस सेवा का लाभ बीएसएनएल के प्रीपेड, पोस्टपेड, मोबाइल एवं ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के साथ ही अन्य ऑपरेटरों के मोबाइल उपभोक्ता भी ले सकते हैं।

    मंगलवार को विंडलास कॉम्प्लेक्स स्थित मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बीएसएनएल के सीजीएम महक सिंह ने बताया कि उपभोक्ता इस सेवा के तहत 4जी प्लस की गति से इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकते हैं। बीएसएनएल ने 20 स्थानों पर वाई-फाई उपकरण स्थापित किए हैं। इनमें देहरादून में सात, अल्मोड़ा में तीन, हरिद्वार में तीन, नैनीताल में दो, नई टिहरी में दो और श्रीनगर गढ़वाल में तीन संयंत्र स्थापित किए गए हैं।

    देहरादून में इंजीनियर एन्क्लेव, आइटीबीपी, सुभाष नगर, नेहरू कालोनी, बंजारावाला, राजीव नगर व जौलीग्रांट में वाई फाई सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही उपभोक्ता इन वाई-फाई के कवरेज क्षेत्र में आएंगे तो उन्हें तीन विकल्प दिखाई देंगे, बीएसएनएल वाई फाई, बीएसएनएल 4जी प्लस और बीएसएनएल ब्रॉडफाई। उपभोक्ता अपनी आवश्यकता अनुसार कोई भी एक विकल्प चुनकर इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकता है। इन 20 स्थानों के अतिरिक्त उत्तराखंड में 40 और स्थानों पर भी वाई-फाई सेवा शुरू की जाएगी।

    सीजीएम ने जानकारी दी कि बीएसएनएल ने लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड सेवाओं में लैंडलाइन 49 और ब्रॉडबैंड 249 प्लान की अवधि 30 सितम्बर तक बढ़ा दी है। नए लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड संयोजनों पर स्थापना शुल्क एक वर्ष तक नहीं लिया जाएगा। ब्रॉडबैंड में यदि कोई उपभोक्ता 675 रुपये या इससे अधिक प्रतिमाह का प्लान लेता है और बीएसएनएल से 1500 रुपये का वाई-फाई मॉडम खरीदता है तो उस उपभोक्ता को मॉडम की कीमत वापस कर दी जाएगी। यह 50 रुपये प्रतिमाह की किश्तों में तीस माह तक वापस की जाएगी।

    साथ ही, मंगलवार से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लैंडलाइन पर मिलने वाली नि:शुल्क कॉल की संख्या दोगुनी कर दी गई है। लैंडलाइन में एक नया प्लान लैंडलाइन 299 नाम से शुरू किया जा चुका है। इसके तहत 299 रुपये प्रतिमाह शुल्क लिया जाएगा और किसी भी नेटवर्क पर 250 कॉल नि:शुल्क दी जाएगी। इसके बाद किसी भी नेटवर्क पर प्रति कॉल शुल्क 1.20 रुपये होगा।