नगर निकाय चुनावों में बसपा चुनाव चिन्ह से लड़ेंगे पार्टी के प्रत्याशी

0
2628

देहरादून,  नगर निकाय के आगामी चुनावों में बसपा के प्रत्याशी पार्टी बैनर के साथ चुनाव में उतरेंगे। यह निणर्य सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक विशेष बैठक में लिया गया। बैठक में पदाधिकारियों ने पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
बसपा द्वारा सोमवार को आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष हरिद्वार राजेश कुमार ने कहा कि पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाना आज बेहद अहम है। आज समाज में जिस प्रकार बांटो व राज करो की नीति पार्टियां अपना रही हैं, उसे बसपा खत्म करने का कार्य करेगी। बैठक के मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी शीशपाल चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष चरन सिंह ने हरिद्वार संगठन की समीक्षा की। इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी चरन सिंह ने कहा कि आगामी सभी नगर निकाय चुनाव में सभी प्रत्याशी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे।