एक तरफ जहां राज्य के दोनों प्रमुख दल कांग्रेस औऱ बीजेपी विधानसभा चुनावों के लिये अपने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल नहीं कर पा रही है वहीं बीएसपी ने राज्य की 50 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष भृगुराशन राव ने इन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस मौके पर बोलते हुए राव ने कहा कि राज्य में जनता दोनों ही प्रमुख पार्टियों से परेशान आ चुकी है और ऐसे में बीएसपी वोटरों के लिये एक सशक्त विकल्प को रूप में सामने आया है।
गौरतलब है कि राज्य में बीएसपी का कुछ समय पहले तक कुछ खास अस्तित्व नही था लेकिन हाल ही में हरिद्वार में जिला पंचायत चुनावों में बीएसपी ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसी के चसते बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने बयान दिया था कि उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड में भी बीएसपी एक ताकत के रूप में उभरेगी।
बीएसपी ने उम्मीदवार
- उत्तरकाशी ( 1 सीट)
- चमोली (2 सीट)
- रुद्रप्रयाग(1 सीट)
- टिहरी गढ़वाल(4सीटें)
- देहरादून(9सीटें)
- हरिद्वार(11 सीटें)
- बागेश्वर(2 सीटें)
- अल्मोड़ा(6 सीटें)
- चंपावत (2 सीटें)
- नैनीताल (5 सीटें)
- उघमसिंह नगर (7 सीटें) में उतारे हैं।