उम्मीदवारों के चयन में हाथी ने रौंदा हाथ और कमल को, बीएसपी ने 50 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये

0
1057

एक तरफ जहां राज्य के दोनों प्रमुख दल कांग्रेस औऱ बीजेपी विधानसभा चुनावों के लिये अपने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल नहीं कर पा रही है वहीं बीएसपी ने राज्य की 50 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष भृगुराशन राव ने इन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस मौके पर बोलते हुए राव ने कहा कि राज्य में जनता दोनों ही प्रमुख पार्टियों से परेशान आ चुकी है और ऐसे में बीएसपी वोटरों के लिये एक सशक्त विकल्प को रूप में सामने आया है।

गौरतलब है कि राज्य में बीएसपी का कुछ समय पहले तक कुछ खास अस्तित्व नही था लेकिन हाल ही में हरिद्वार में जिला पंचायत चुनावों में बीएसपी ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसी के चसते बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने बयान दिया था कि उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड में भी बीएसपी एक ताकत के रूप में उभरेगी।

बीएसपी ने उम्मीदवार

  • उत्तरकाशी ( 1 सीट)
  • चमोली (2 सीट)
  • रुद्रप्रयाग(1 सीट)
  • टिहरी गढ़वाल(4सीटें)
  • देहरादून(9सीटें)
  • हरिद्वार(11 सीटें)
  • बागेश्वर(2 सीटें)
  • अल्मोड़ा(6 सीटें)
  • चंपावत (2 सीटें)
  • नैनीताल (5 सीटें)
  • उघमसिंह नगर (7 सीटें) में उतारे हैं।